खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इस समय पैसों की तंगी से जूझ रहा है। इसी का नतीजा है कि वह अपने ही घायल लड़कों को मौत के घाट उतार रहा है ताकि उनके अंगों को निकालकर अवैध तरीके से विदेशी बाजारों में बेच सके।
अरबी अखबार अल-सबह ने इराकी शहर मोसूल में एक अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा कि लड़ाई में घायल हुए आईएस के आतंकियों के शरीर से अंग निकालने के लिए डॉक्टरों को धमकाया गया। ईरानी न्यूज एजेंसी फॉर्स के मुताबिक दक्षिणी मोसूल में सुरक्षाबलों से करारी हार के बाद आईएस का बजट बिगड़ गया है। इसलिए वह मोसूल में घायल हुए अपने लड़ाकों को मार रहा है ताकि अवैध तरीके से दिल और किडनियों को निकाल कर विदेशी बाजारों में उन्हें बेच सके।